मेरी दुनिया में हो जाएँ यह सारी रौनकें,बस उनका ही नाम लेती हैं यह सारी रौनकें,मेरे आँगन में जो जलाता है दिए प्यार के,उसी के दम से मुस्कुराती हैं यह सारी रौनकें,जिस के क़दमों कि धनक से ही गलियाँ हँस पड़ी,उसकी खुशबू से महकती हैं यह सारी रौनकें,बेशकीमती ज़िन्दगी का सरमाया है वोह,जिस का हँस …
कोई पूछे तुमसे कौन हूँ मैं ,तुम कह देना कोई ख़ास नहीं ………….एक दोस्त है सच्चा-सच्चा सा,एक ख्वाब है कच्चा पक्का सा, जीवन कि आप-धापी में,जो साथ निभाए निश्चल मन से,अवचेतन मन में मेरे समाया,एक ख्याल है कोई अपना सा,कोई पूछे तुमसे कौन हूँ मैं ,तुम कह देना कोई ख़ास नहीं ……………. जब शाम ढले …
तुम मिले तो खिले गुलाब खिज़ाओं में,माँगा था तुम्हे हमने दिन-रात अपनी दुआओं में,चाहत है तुम्हारी,करते हैं तुम्हारी पूजा,मूरत बनके बसे हो तुम मेरी सूनी निगाहों में,रहता है हरदम दिल को ख्याल तुम्हारा,खुशबू से बसे हो तुम साँसों कि फिजाओं में,लबों पर नाम तुम्हारा, धडकनों को आरज़ू तुम्हारी,तेरी महक ही रची-बसी है अब इन शोख …
मंदिर में मन के जैसे तू ही रहती बनके मूरत है,आईने के सामने खड़े होकर,जैसे नज़र आती बस तेरी सूरत है,मेरी ज़िन्दगी में एक बहार बनके आओ,और महका दो इसे जैसे बगिया में खिला कोई फूल हो,और कर दो पावन अपने स्पर्श से मेरे इस अधूरे से जीवन को,कभी भँवरा बनकर,कभी रसिया बनकर,जो ना पा …
जी रहे हैं सभी यहाँ,इक उधार की ज़िन्दगीखूंटे पे टंगे उस पुराने कोट की तरह,तार-तार सी ज़िन्दगी उम्मीदों के बादल पर सवार,मगर सपनों की बारिश कि आस नहीं दिल में,ऐसी जी रहे हैं सभी,बिना ऐतबार की ज़िन्दगी, खुदा से आस लगाये हुए,मगर भरोसे के दीपक को बुझा,हर कोई जी रहा है अपनी ज़िन्दगी,जैसे हो ये …
उन्हें सोचकर ख्यालों में,एक रौनक चेहरे पर आती है,वो ऐसी होंगी,वो वैसी होंगी,बस यही सोच सोच कर,अब तो दीवाने दिल कि धडकनें बढती जाती हैं, कभी ख्वाबों का हिस्सा थीं जो,वो अब मुकम्मल होने वाली हैं,मेरी ज़िन्दगी में आकर,वो उसे सजाने वाली हैं, अभी से इतना बेचैन हूँ मैं,ना जाने उस पल क्या होगा,जब सारी …
उनको ये शिकायत है,कि हम उनसे मिले नहीं,कोई पूछे उनसे,रोज़ ख़्वाबों में कौन दस्तक देने आता है, उनको ये शिकायत है,कि हम याद नहीं करते उन्हें,कोई पूछे उनसे,रोज़ हिचकियाँ कौन लाता है, उनको ये शिकायत है,कि हमने दूरियां बढ़ा दी,कोई पूछे उनसे,पल-पल उनकी यादों के सहारे कौन बिताता है, उनको ये शिकायत है,कि अब प्यार …
आते हैं जो आँख से आँसू,उन्हें लगता यह अश्क नहीं पानी हैं,मगर हम तो वो हैं जो कह देते,इन आँसुओं के बहाने अपनी कहानी हैं.. इन्ही आँसुओं ने हर जगह,एक मुकाम अपना बनाया है,कोई समझे तो काम करते हैं यह,कोई ना समझे तो बस ज़ाया हैं.. कोई आँसू से लिख देता मोहब्बत की इबारत है,कोई …
चलते-चलते यूँ ही,अब तो लग रहा है कि चलने लगे हैं ये रास्ते,मंजिलों से भी बेहतर,अब तो लगने लगे हैं ये रास्ते, मीलों के सफ़र में,हमसफ़र बन रहे हैं ये रास्ते,खामोश सी ज़िन्दगी में,हलचल सी ला रहे हैं ये रास्ते, चलते रहे मीलों,जाना कहाँ है,ये नहीं है पता,इतने हसीं से अब लगने लगे हैं ये …
एक दिन जब शाम ढल रही थी,मैं छत की मुंडेर पर बैठा हुआ था,देख रहा था,घोंसलों में वापस जाते पंछियों को,देख रहा था पवन के संग झूमती बदलियों को,सोच रहा था की कैसा हसीं था वो लम्हा,वो पल,जब साथ तुम मेरे थीं,और रात थी बोझिल,उस सामान को भी तुमने बहारों सा हसीं बना दिया,एक बार …
