अलसुबह से ही जादू शुरू हो जाता
और तारों की छांव में ही
कपड़े धुलकर तारों पर
सूखने को लटक जाते।
किताबों, कपड़ों और जूतों का ढेर
अपने नियत स्थान पर पहुंच जाता।
और घर चमकने लगता।
रसोई से मसालों की सोंधी महक उठती
और अचानक आए मेहमानों के लिए, खाना कभी कम न पड़ता।
त्योहार से दिनों पहले, रसोई मीठे नमकीन पकवानों से महकने लगती।
पर मां. तुम्हारी विरासत, तुम्हारा जादू
अब भी सर चढ़ के बोलता है..
तुम मेरे दिल में, मेरी दुनिया में हो और जिंदगी आज भी जीने लायक बनी हुई है।