Swami Vivekananda के Quotes

• जो व्यक्ति सांसारिक चीजों से व्याकुल नहीं होता समझो उस व्यक्ति ने अमरत्व प्राप्त कर लिया है।

• यह विश्व एक एसी व्यायामशाला है जहां पर हम खुद को शक्तिशाली और मजबूत बनाने के लिए आते है।

• कभी यह मत कहना कि मैं यह नहीं कर सकता। ऐसा कभी नहीं हो सकता, क्योंकि तुम अनंतस्वरूप हो, तुम सर्वशक्तिमान हो।

• हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिए कि आप क्या सोचते हैं।

• एक विचार लो। उस विचार को अपना जीवन बना लो। उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो, उस विचार को जिओ। अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो। यही सफल होने का तरीका है।

• किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आए। आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।

• स्वतंत्र होने का साहस करो। जहां तक तुम्हारे विचार जाते हैं वहां तक जाने का साहस करो और उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *