दिल

ये दिल बहुत मासूम है,
न खेलो इसकी मासूमियत से,
ये दिल बहुत नाज़ुक है,
न तोड़ो इसको फूल समझ के,
ये दिल बहुत रंगीन है,
न बदलो इसके रंग किसी से,
बाँट सको तो बाँटो तुम,
इस दिल के दुःख-दर्द को,
जोड़ सको तो जोड़ो तुम,
इस दिल के टुकड़ों को….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *