उपवास में कमीं रह भी जाए तो..
उपहास से अवश्य बचना,
दर्शन में कमीं रह भी जाए तो…
प्रदर्शन से अवश्य बचना ।
वन्दन में कमीं रह भी जाए तो…
बंधन से अवश्य बचना ।
प्रवचन श्रवण में कमीं रह भी जाए तो…
दुर्वचन से अवश्य बचना ।
केश लोचन नहीं भी कर सकें तो..
क्लेश लोचन अवश्य करना ।
प्रतिकमण में कमीं रह भी जाए तो…
अतिक्रमण से अवश्य बचना ।
क्षमा मांगने में कमीं रह भी जाए तो..
प्राणी मात्र को क्षमा अवश्य करना ।