प्रेरणादायक कोट्स एंड थॉट

“एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करें, बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बने ।”

***

“आपको सोचना तो है ही, तो क्यों न बड़ा सोचिए ?”

***

“अच्छे मित्र, अच्छी किताबें और चिंता मुक्त अन्त:करण यही एक आदर्श जीवन है ।”

***

“सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,

और असफलता दुनिया का परिचय हमसे करवाती है ।”

***

“जीतने वाले केवल लाभ देखते है,

और हारने वाले केवल दर्द को देखते है ।”

***

“जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है, उसे कोई भी हरा नहीं सकता ।”

***

“दुनिया की हर चीज ठोकर खाने से टूट जाती है , केवल एक कामयाबी ही है

जो ठोकर के बाद मिलती है।”

***

“मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है ,

हम कोशिश भी ना करें, ये तो गलत बात है ।”

***

“अपने लक्ष्य को वे ही लोग ही वेध पाते है, जो समय-समय पर अपनी गलती का खुद अवलोकन करते है ।”

***

“किसी और के लिए दिया जलाकर आप अपने रास्ते का अंधकार भी दूर करते हैं ।”

***

“कमजोर व्यक्ति कभी किसी को माफ़ नहीं कर सकता ! माफ़ करना वीरों की विशेषता है ।”

***

“दुनिया का उसूल है कि जब तक काम है तब तक नाम है,

बाकि दूर से ही सलाम है ।”

***

“दुनिया की हर चीज ठोकर खाने से टूट जाती है, एक कामयाबी ही हैं जो ठोकर खाकर मिलती है ।”

***

“सभी व्यक्ति धैर्य की सराहना करते हैं लेकिन कुछ ही इसको अभ्यास में लाने को तैयार रहते है ।”

***

“कोशिश आखिरी साँस तक करनी चाहिए, मंजिल मिले या तजुर्बा, चीजे दोनों ही नायाब हैं ।”

***

“आज तक कोई इन्सान इसलिए सम्मानित नहीं हुआ कि दुनिया से क्या उसने लिया लेकिन इसलिए जरुर हुआ कि उसने क्या दिया ।”

***

“एक ठोस चरित्र वाला व्यक्ति कभी भी कोई गलत काम नहीं करेगा, चाहे वह यह जानता है कि ऐसा करते हुए वह पकड़ा नहीं जाएगा ।”

***

“असफलता के समय आंसू पोछने वाली एक उँगली उन दस उँगलियों से अधिक महत्वपूर्ण है, जो सफलता के समय एक साथ ताली बजाती है ।”

***

“एक राष्ट्र को मजबूत और आजाद रखने के लिए कुछ ऐसी बातें, जो हमेशा मौजूद होगी जब तक मूल्यों और चरित्रों को कायम रखा जाएगा, एक राष्ट्र और उसके लोग सदैव जीवित रहेंगे ।”

***

“एक निराशावादी को हर अवसर में कठिनाई दिखाई देती है, एक आशावादी को हर कठिनाई में अवसर दिखाई देता है ।”

***

“दुआएं मिल जाए यही काफी है, दवाएं तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती है ।”

***

“जब हमारे पास वो ना हो जो हम पसंद करते है तो हमें वो पसंद करना चाहिए जो हमारे पास है ।”

***

“अधिकांश वही व्यक्ति सफल होते है जो बोलते कम और सुनते ज्यादा है ।”

***

“क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकड़े रहने के सामान है , इसमें आप ही जलते है ।”

***

“जीवन में सफल होने के लिए आपको दो ही चीजे चाहिए : अनभिज्ञता और आत्मविश्वास ।”

***

“जीवन एक नैतिक और आत्मिक यात्रा है । अनुशासन के साथ किए गए अच्छे व्यवहार का परिणाम होता है अच्छा और मजबूत चरित्र ।”

***

“यदि कोई युवक अपने शिक्षा – काल में सदाचारी रहकर जीवन व्यतीत कर लेता है तो यह समझ लेना चाहिए कि वह जीवन-भर के लिए कुछ बन गया । उस काल में प्राप्त हुई सिद्धि उसके महान ऐश्वर्य के समान है ।”

***

“यदि आप को सोचने की लत है, तो उंची बात सोचिए, यत्न करना चाहते हैं, तो ऊपर उठने के यत्न कीजिए, दृष्टि उठाते हैं, तो ऊपर को उठनी चाहिए । सारांश यही है कि आप अपने जीवन का रुख प्रगति की ओर रखें ।

***

“कोई भी बड़ा काम करने के लिए आत्मविश्वास पहली अनिवार्यता है ।

***

“हर चीज का सृजन दो बार होता है , पहली बार दिमाग में और दूसरी बार वास्तविकता में ।

***

“जीवन की विडंबना यह नहीं है कि आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंचे ,

बल्कि यह है कि पहुँचने के लिए आपके पास कोई लक्ष्य ही नहीं था ।

***

“हमें अपने जीवन के विशाल भण्डार में व्यर्थ और बेकार की सामग्री एकत्र नहीं करनी चाहिए । हम उसे एकत्र कर भी नहीं सकते, क्योंकि उसमें जो भी कूड़ा – कचरा, गला – सड़ा और खराब तथा पुराना होगा, वह स्वत: ही सतह पर आ जाएगा और हमारे विपरीत साक्षी देने वाला बन जाएगा ।”

***

“परिस्थितियों के गुलाम कभी न बनें । प्रयास यह करें कि परिस्थितियां आपके नियंत्रण में रहें । याद रखें, परिस्थितियों के छत्ते से निकली मधुमक्खियां दुःख के ही डंक मारती हैं ।”

***

“आँखे बंद कर लेने से मुसीबत का अंत नहीं होता और मुसीबत आये बिना कभी आँखें नहीं खुलती ।”

***

“निरंतर श्रम ही आपकी प्रगति का साथी है । पर ध्यान रहे ! श्रम को सकारात्मक बनाएं विनाशक नहीं । श्रम एक अपराधी भी करता है, पर उसका लक्ष्य किसी को क्षति पहुंचाना या उसके प्राण लेना ही होता है ।”

***

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *