१.कितने चेहरे हैं इस दुनिया में,पर हमको एक ही चेहरा नज़र आता है,दुनिया को हम क्या सिखाएँ,यादों में ही सारा वक़्त गुज़र जाता है॥ २.मिलकर जुदा हुए तो ना सोया करेंगे हम,एक-दूसरे की याद में रोया करेंगे हम,आंसू छलक-छलक कर सतायेंगे रात भर,मोती पलक-पलक में पिरोया करेंगे हम,जब दूरियों की आग दिलों को जलायेगी,जिस्मों को …
Month: October 2020
१.उनके लिए पैग़ाम लिखते हैं,साथ गुजरी बातें तमाम लिखते हैं,दीवानी हो जाती है वो कलम भी,जिस कलम से हम उनका नाम लिखते हैं॥ २.अंजाम-ए-मोहब्बत यही होता है ज़माने में,जल जाते हैं परवाने शमा के जलने से पहले॥ ३.चाँद से पूछो या मेरे दिल से,तन्हा कैसे रात बिताई जाती है,कागज़ की नाव दरिया में बहाकर,तूफानों से …
तुम मिले तो खिले गुलाब खिज़ाओं में,माँगा था तुम्हे हमने दिन रात अपनी दुआओं में,चाहत है तुम्हारी,करते हैं तुम्हारी पूजा,मूरत बनके बसे हो तुम मेरी सूनी निगाहों में,रहता है हर दम दिल को ख्याल तुम्हारा,खुशबू से बसे हो तुम साँसों कि फिजाओं में,लबों पर नाम तुम्हारा,धडकनों को आरज़ू तुम्हारी,तेरी महक ही रची-बसी है अब इन …
मैं हूँ नदी,तुम तट बनो,मैं हूँ डोर तुम पतंग बनो,मैं हूँ तिनका तुम नीड़ बनो,मैं बेरंग तुम रंग बनो,तुम बिन मैं कुछ भी नहीं,तुम ही मेरी सब कुछ बनो।
ओस की बूंदों सी होती हैं बेटियाँ,स्पर्श करो तो रोती हैं बेटियाँ,रोशन करेगा बेटा तो एक ही कुल को,दो कुलों की लाज को रखती हैं बेटियाँ,माँ का तो पता नहीं,पर बाप की जान होती हैं बेटियाँ,हीरा अगर है बेटा,तो सच्चा मोती हैं बेटियाँ,कांटो की राह पर यह खुद ही चलती रहेंगी,औरों के लिए पर फूल …
ज़िन्दगी धूप का है सफ़र,तुम साथ चलो,न हो सकेगी अकेले गुज़र,तुम साथ चलो,ज़माना जीने न देगा,करेगा रुसवा हमें,बनकर मेरे हसीं रहबर तुम साथ चलो,राह-ए-उल्फत में वफ़ा की सौगात लिए हाथों में,ए मेरे प्यारे हमसफ़र तुम साथ चलो,मेरी धडकनों में रहो,बसे रहो साँसों में मेरी,चलो की दूर कहीं दूर,बहुत दूर कहीं,हो न दुश्मनों को खबर,तुम साथ …
यह कौन ज़िन्दगी में उदासियाँ रख गया,मेरे आँगन में,यादों की तितलियाँ रख गया,आया था कुछ दिनों के लिए ,गया है सदा के लिए,क्यूँ मेरी हयात में तनहइयां रख गया,तिनका-तिनका चुनकर बनाया था आशियाँ,उसी शाख पर वो ज़ालिम बिजलियाँ रख गया,आता है याद बहुत हमें,रोते हैं अक्सर,क्यूँ दिल में वो उम्मीदों की बस्तियां रख गया।
मेरे गम में मुस्कुराओ तो कोई बात बने,इसी तरह मेरा साथ निभाओ तो कोई बात बने,दुनिया दुश्मन है प्यार की,तोहमतें लगाएगी,ज़माने की नज़र से नज़र मिलाओ तो कोई बात बने,प्यार आसान है पर रस्म-ए-वफ़ा निभाना मुश्किल,कदम हौसलों से उठाओ तो कोई बात बने,प्यार के नाम पर यारों,कर दें जान फ़िदा दोनों,मिटकर भी वफायें निभाओ तो …
सूरत भी है,खुबसूरत भी है,और हर दिल की वो ज़रूरत भी है,वो शरमाती भी है और घबराती भी है,और दिल में जज़बातों को छुपाती भी है,कभी धूप है,कभी छाँव है,कभी आग है,कभी पानी है,कभी दोस्त है,कभी बहन है,या कभी धड़कते दिल की कहानी है,जिस रिश्ते को भी निभाये,उसे निभाये पूरे मन से,जीती है वो दूसरों …
सुहानी शाम का ये मंज़र उदास लगता है,की तुम्हारे बिना ये शहर उदास लगता है,जबसे जुदा हुए हो तुम मुझसे ए हमसफ़र,मुझे साँसों का यह सफ़र उदास लगता है,तुम थे तो रौनकें भी थी और बहारें भी,तुम्हारे बाद तो अपना घर भी उदास लगता है,यह कैसा वक़्त आया है ज़िन्दगी में हमारी,की अपनी ही दुआओं …
