तुम ही मेरी सब कुछ बनो… Leave a Comment / हिन्दी काव्य संग्रह / By Mohit Kumar Jain मैं हूँ नदी,तुम तट बनो,मैं हूँ डोर तुम पतंग बनो,मैं हूँ तिनका तुम नीड़ बनो,मैं बेरंग तुम रंग बनो,तुम बिन मैं कुछ भी नहीं,तुम ही मेरी सब कुछ बनो।