बेहतरीन इंसान अपनी मीठी बातों से जाना जाता है,
वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है…
वक़्त हर किसी पर मेहरबान नहीं होता,
हर दिल में वो तूफ़ान नहीं होता,
लोग यूँ ही बना लेते हैं ज़ख्म दिल पे,
वरना टूटे हुए दिल पर निशाँ नहीं होता..
इतनी आसानी से कैसे भूल जाता है कोई,
दूर रहकर भी याद आता है कोई,
उम्र भर याद करते रहेंगे हम,
देखते हैं कब तक हमें भुलाता है कोई..
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नहीं,
खामोश हैं हम किसी की ख़ुशी के लिए,
ये न सोचो की हमारा दिल दुखता नहीं…
ना दिन का पता है ना रात का,
एक जवाब दे रब्बा मेरी बात का,
कितने दिन बीत गए उस से बिछड़े हुए,
ये बता कौनसा दिन रखा है हमारी मुलाक़ात का…