जब कभी तेरा दिल घबराये तो लौट आना,
अगर तुझे मेरी याद आये तो लौट आना,
कुछ वक़्त अच्छा गुज़रा है साथ तुम्हारे,
वो वक़्त गर याद आये तो लौट आना,
एक पल में दोस्त बन गए थे हम,
अगर कभी वो पल याद आये तो लौट आना,
अगर कभी दिल के धड़कनें तेज़ हो जाएँ तो लौट आना,
लोग तो अक्सर साथ नहीं देते दिल वालों का,
पास रहकर भी अगर कोई साथ ना दे तो लौट आना,
ना जाने त्रि इतनी याद क्यूँ आती है,
अगर ये पैग़ाम पहुंच जाए तेरे पास,तो लौट आना….