ऐसा नहीं कि यह ज़िन्दगी बुरी है,
पर स्कूल लाइफ कि बात ही कुछ और थी,
ऐसा नहीं कि अब हँसी नहीं आती,
पर दोस्तों के बीच बैठ कर खिलखिलाने वाली बात कुछ और थी,
ऐसा नहीं कि अब टेंशन से रात नहीं गुज़रती,
पर एग्जाम कि रातों में जागने वाली बात कुछ और थी,
ऐसा नहीं कि आगे आकर कुछ हासिल नहीं किया हो,
पर पासिंग मार्क्स लेकर पार्टी उड़ाने वाली बात कुछ और थी,
ऐसा नहीं कि अब ज़िन्दगी नहीं कट रही है,
पर दोस्तों के संग ज़िन्दगी जीने कि बात ही कुछ और थी…