ऐसी अपनी wife हो,
५’५” जिसकी height हो,
चेहरा जिसका bright हो,
weight में थोड़ी सी light हो,
उम्र में difference slight हो,
थोड़ी सी वो quiet हो,
ऐसी अपनी wife हो…
सड़क पर जब चले तो सब कहें क्या cute हो,
भीड़ में से जब निकले,तो सब कहें ज़रा side हो,side हो,
India कि वो पैदाइश हो,
सास-ससुर कि सेवा जिसकी ख्वाहिश हो,
ऐसी अपनी wife हो…
पडोसी से जब बात करे तो हाथ में उसके knife हो,
Dinner जब भी हम करें तो candle light हो,
हम दोनों में ना कभी भी fight हो,
उस से मिलने के बाद दिल मेरा हर-दम delight हो,
हे प्रभु तेरी भक्ति ही उसकी life हो,
यह कविता पढके सब कहें, ” गुरु,बस तुम ही right हो”,
ऐसी अपनी wife हो…
काश यह concept अगर ०.००१% भी right हो,
अगर ऐसी अपनी wife हो तो क्या हसीं अपनी life हो,
हर किसी कि यही फरमाइश हो,
कुदरत की भी आज़माइश हो,
खुदा के software में भी ना bug की गुंजाईश हो,
ए काश कही तो एक ऐसी पैदाइश हो,
बस बिलकुल ऐसी ही अपनी wife हो..