ऐसा अपना husband हो,
६ फीट जिसकी height हो,
जींस ढ़ीली मगर बॉडी tight हो,
बीवी का हर नखरा उठाये,
इतना मिजाज़ उसका light हो,
husband अपना ऐसा bright हो,
उफ्फ़ तक ना करे,इतना quiet हो,
dinner बनाये वो जब भी,रोमांटिक night हो,
shopping करके मैं जब भी आऊँ,
बोले बेगम तुम कितनी nice हो,
husband अपना ऐसा bright हो,
मुझे रानी बना कर रखे,
तो फिर ज़िन्दगी delight हो,
सास-ससुर के सामने हर-दम कहे,
जान तुम ही बस हमेशा right हो,
हमेशा जो हार मान जाये,
जब भी कभी हमारी fight हो,
husband अपना ऐसा bright हो,
जहां चाहे जाऊँ,
जो चाहे करूँ,
कुछ इस तरह की लाइफ हो,
कि हर दूसरे week विदेश घूमने की अपनी flight हो,
ऐसा हो जाये तो मैं उडूँ आसमान में जैसे कि कोई kite हो,
husband अपना ऐसा bright हो.